BSC मैथ पेपर लीक मामले में युवती गिरफ्तार

5/31/2017 8:37:17 AM

रेवाड़ी (वधवा):बी.एससी. फाइनल ईयर के मैथ का पेपर लीक करने के मामले में मॉडल टाऊन थाना पुलिस ने युवती ज्योति यादव निवासी गांव ऊंचा-माजरा पटौदी को गिरफ्तार किया है। मामले में 5 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 13 मई को के.एल.पी. कालेज में बी.एससी. फाइनल ईयर मैथ का पेपर चल रहा था। इसी बीच पेपर लीक की सूचना पर पुलिस ने जांच के दौरान व्हाट्सएप्प के माध्यम से विद्यार्थियों के ग्रुप में लीक किया हुआ पेपर डालने की पुष्टि की। 

तत्पश्चात पुलिस ने 2 छात्र व 3 छात्राओं को मौके पर ही पकड़कर उनके मोबाइल फोन चैक किए तो उनके व्हाट्सएप्प पर लीक किया हुआ पेपर मिला। पुलिस ने प्राचार्य की शिकायत पर पेपर लीक मामले से जुड़े विद्यार्थियों के खिलाफ  मामला दर्ज किया था। जांच में पाया कि पकड़े गए छात्र मान सिंह ने ही पेपर व्हाट्सएप्प ग्रुप में डाला था और मान सिंह के व्हाट्सएप्प पर ज्योति ने लीक किया हुआ पेपर भेजा था। जांचकर्ता मॉडल टाऊन थाना प्रभारी रामकुमार ने कहा कि प्रत्येक आरोपी से पूछताछ की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। युवती को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।