BSF जवान संदीप कुमार को BSF ने दी अंतिम विदाई, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 09:34 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना क्षेत्र के कमाचखेड़ा गांव के BSF जवान संदीप कुमार को शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। नम आंखों से हजारों ग्रामीणों और BSF के जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी। पूरा गांव "संदीप कुमार अमर रहे" के नारों से गूंज उठा।

करीब 39 वर्षीय संदीप कुमार पिछले 18 वर्षों से 175 बटालियन BSF में अपनी सेवाएं दे रहे थे और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर मुख्यालय में तैनात थे। 4 अक्टूबर को उन्हें घर छुट्टी पर आना था, लेकिन 2 अक्टूबर को उनका आकस्मिक निधन हो गया। संदीप अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं।

PunjabKesari

आर्मी में सेवारत शहीद के भाई मनजीत कुमार ने बताया कि संदीप कुमार का निधन ड्यूटी के दौरान हुआ और आज गांव में पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने कहा कि संदीप कुमार की शहादत की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और बीएसएफ के जवानों ने उन्हें सलामी दी। ग्रामीणों की भीड़ ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static