बीएसएफ सिपाही का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (VIDEO)

1/16/2019 10:35:54 PM

गोहाना(सुनील जिंदल): जम्मू कश्मीर में श्रीनगर में बीएसएफ सिपाही के पद पर तैनात गोहाना के आवली गांव के रहने वाले जवान शमशेर सिंह स्वास्थ्य खराब होने के कारण ड्यूटी के दौरान बीते दिन सुबह देहांत हो गया। जवान शमशेर सिंह का पार्थिव शरीर आज गांव आया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ गांव में शमशेर का अंतिम संस्कार किया गया।  शमशेर ने 6 अगस्त 1989 को बीएसएफ को ज्वाईन किया था, शमशेर सिंह के बेटे सचिन ने अपने पिताजी को मुखाग्नि दी।

जिला प्रशासन की ओर से एस डी एम आशीष वशिष्ठ एएसएसपी नरेंद्र तथा सैन्य अधिकारियों द्वारा सिपाही शमशेर सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई साथ में आए सैन्य दल ने बंदूक से फायर कर सलामी दी। उपस्थित सैन्य दल ने शमशेर सिंह को सेल्यूट किया और उनके परिवार को सांत्वना दी। इससे पहले सैनिक शमशेर सिंह के पार्थिव शरीर को श्रीनगर से सीधा दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया। एयरपोर्ट के बाद उनको वाहन द्वारा बेस कैम्प कंझावला में लाया गया।



गोहाना के गांव आंवली के जवान शमशेर सिंह निशात, श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। शमशेर सिंह एक साधारण परिवार में पैदा हुए। 6 अगस्त 1989 को बी एस एफ को जॉइन किया, शमशेर के परिवार में 4 भाई हैं। शमशेर का छोटा भाई सेवा राम दिमागी तौर से अस्वस्थ है, भाई कंवर सिंह पैरालाइज है। परिवार में एक मात्र सरकारी नौकरी पर तैनात शमशेर सिंह ही थे।

जवान शमशेर सिंह अपने बेटे और बेटी को प्रतिष्ठित पदों पर देखना चाहते थे। उनके बच्चे भी अपने पिताजी के सपने को पूरा करने के लिए लगातार पढ़ाई कर आगे बढ़ रहे हैं। अचानक पिताजी के चले जाने की सूचना ने परिवार की आशा की किरण तोड़ दी। इन दिनों उनका बेटा सचिन नीट की तैयारी कर रहा है और बेटी अन्नू एमएससी के फाइनल ईयर में है।

Shivam