मेवात व पलवल के स्कूलों में ट्रांसपोर्ट फैसेलिटी शुरू करने के लिए बजट जारी

2/14/2018 11:28:28 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा के मेवात और पलवल जिले में अगले सप्ताह से ट्रांसपोर्ट फैसेलिटी शुरू होने जा रही है। वहीं, पंचकूला के मोरनी ब्लाक के बाद अब पिंजौर को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। मानव संसाधन मंत्रालय ने इसकी अनुमति हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद को दे दी है। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने ट्रांसपोर्ट फैसेलिटी के लिए बजट सैंक्शन करके मेवात, पलवल जिलों के ए.डी.सी. और जिला परियोजना अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं। 

पलवल के हथीन और मेवात के नूंह ब्लाक के 100-100 छात्रों को कैब सुविधा मिलेगी। प्रत्येक जिले को अढ़ाई लाख रुपए प्रति महीना बजट अलॉट किया गया है। ब्लाक शिक्षा अधिकारियों को सम्बंधित ब्लाक में कैब सॢवस के लिए एक निश्चित प्वाइंट निर्धारित करना पड़ेगा और उसी प्वाइंट से हर दिन सुबह विद्याॢर्थीयों को पिक करेंगे और शाम को ड्रॉप भी करेंगे। जीप और मिनी बस को सम्बंधित स्कूल प्रिंसिपल आऊटसोॄसिंग एजैंसी से हायर करेंगे। वो ही उन्हें हर महीने पैसा अदा करेंगे। पंचकूला के पिंजौर ब्लाक के डकरोग और प्रेमपुरा स्कूल के छात्रों को भी यह सुविधा मिलेगी। प्रोजैक्ट के तहत पहले 100 स्टूडेंट्स को इसमें शामिल किया गया लेकिन परियोजना परिषद ने इसकी संख्या बढ़ाकर 600 स्टूडेंट्स को शामिल करने की इच्छा जताई थी। अब 3 जिलों के करीब 400 छात्रों को कैब की सुविधा मिलेगी।