नगर परिषद हाऊस में पारित हुआ 34 करोड़ 15 लाख 50 हजार का बजट

3/10/2020 3:27:52 PM

कुरुक्षेत्र(पंकेस): नगर परिषद के हाऊस में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 34 करोड़ 15 लाख 50 हजार रुपए का बजट पारित किया गया है। इस बजट में गृहकर से 3 करोड़ 50 लाख रुपए की आय का अनुमान लगाया है। जबकि पिछले वर्ष हाऊस टैक्स से जनवरी 2020 तक 1 करोड़ 90 लाख 88 हजार 392 रुपए की आय हुई है।

वह सोमवार को नगर परिषद के सभागार में वित्त वर्ष 2020-21 के बजट को लेकर सदस्यों से चर्चा कर रही थी। इससे पहले नगर परिषद हाऊस में पिछली बैठक की कार्रवाई की पुष्टिï की गई और शहर के विभिन्न वार्डो में करवाए जाने वाले विकास कार्यों पर विचार विमर्श किया गया, डम्पिग प्वाइंट के लिए 5 एकड़ की जमीन खरीदने बारे, स्वच्छता सर्वेक्षण 2021, नगर परिषद कार्यालय के आऊट सोॄसग स्टाफ की समयावधि आगामी 1 वर्ष के लिए बढ़ाने बारे, टिप्पर ड्राइवरों की समयावधि बढ़ाने बारे सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई और सर्व सम्मति से इन प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई।

न.प. अध्यक्षा ने हाऊस के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नगर परिषद द्वारा वर्ष 2019-20 में किराए के मद के रूप में 67 लाख 81 हजार 708 रुपए प्राप्त हुए बकाया वसूली के लिए मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं, इस निर्णय के बाद बकाया राशि वसूली जाएगी। इस बजट में किराए से 1 करोड़ 50 लाख रुपए की आय का प्रावधान किया गया है। 

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए विकास चार्जिस से 2 करोड़ 50 लाख रुपए की आय का प्रावधान किया गया है, जबकि जनवरी 2020 तक नगर परिषद ने विकास चाॢजस के रूप में 50 लाख 16 हजार 727 रुपए की आय हुई है। दीपावली मेला तय बाजारी के तहत अनुमानित बजट में 4 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है, बिजली ड्यूटी के मद में 3 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जबकि अस्टाम ड्यूटी के मद से प्रस्तावित बजट में 15 करोड़ 50 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है, इस मद के तहत जनवरी 2020 तक नगर परिषद को 7 करोड़ 56 लाख 91 हजार 172 रुपए की आय हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि फुटकर मदों से जनवरी 2020 तक नगर परिषद को 3 करोड़ 70 लाख 77 हजार 267 रुपए की आय प्राप्त हो चुकी है, जबकि आगामी वित्त वर्ष के लिए फुटकर आय के रूप में 4 करोड़ 71 लाख 65 हजार रुपए का प्रावधान रखा गया है। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि हाऊस में नगर परिषद के लिए एक अच्छा बजट पारित हुआ है, इस बजट से शहर का विकास होगा और प्रत्येक वार्ड का समान रूप से विकास कार्य करवाया जाएगा। इतना ही नहीं हाऊस में वर्ष 2020-21 के लिए शहर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 97 लाख रुपए का प्रावधान रखा है। इस मौके पर नगर परिषद के ई.ओ. बी.एन. भारती, सचिव के.एल. भटला सहित अन्य अधिकारीगण और पार्षदगण मौजूद थे।

Edited By

vinod kumar