इस बार 12 मार्च को होगा बजट पेश, 5 से 16 मार्च तक चलेगा सत्र

2/26/2018 10:27:01 PM

चंडीगढ़ (धरणी): वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए बजट 12 मार्च को विधान सभा मेंबजट पेश किया जाएगा। फिलहाल बिजनेस एडवाइजरी कमेटी से पूर्व यह प्रारूप अभी तक तैयार किया गया है। 5 मार्च से शुरू होकर 16 मार्च तक चलने का कार्यक्रम है। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कंवर पाल गुज्जर ने भी इसकी पुष्टि की है। कंवर पाल गुज्जर ने बताया कि अभी तक 700 के करीब प्रश्न सत्र में लगने के लिए आएं हैं।

कंवर पाल गुज्जर ने कहा कि बजट सत्र की अवधि अन्य प्रांतों की तर्ज पर लम्बी रखने की प्रथा शुरू की गई है। उन्होंने विपक्ष से अपील की वह मर्यादित व्यवहार करें, विपक्ष को हर बार की तरह पर्याप्त समय दिया जाएगा।

गुज्जर ने कहा कि बिजनिस के हिसाब से सरकार सदन के समय का अनुमान लगाती है, वह भी समय समय पर सरकार से सत्र की लंबी अवधि की वकालत करते रहतें हैं। विपक्ष को अपनी बात उठाने का पूरा अधिकार है। लोकतंत्र में विपक्ष की सकारत्मक भूमिका समाज को नई दिशा प्रदान करती है।