करंट लगने से भैंस की मौत, ग्रामीणों ने सरकार व विभाग के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

8/27/2020 2:19:52 PM

गुहला-चीका : चीका स्थित वार्ड नंबर-2 में एक मवेशी चलते-चलते जमीन पर रखे बिजली के ट्रांसफार्मर से छू जाने के बाद वहीं पर मौत के मुंह में समा गया, जिसको लेकर वार्ड के लोगों ने सरकार व बिजली विभाग के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन कर लापरवाही बरतने वाले बिजली कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

जानकारी देते हुए धर्मपाल ने बताया कि उनकी भैंस चलते-चलते एक किसान के खेत में जमीन पर रखें बिजली के ट्रांसफार्मर के संपर्क में आने से मृत्यु हो गई। उन्होंने उनकी भैंस का बीमा करवाया हुआ था, जिसकी कीमत एक लाख रुपए के करीब है। उन्होंने कहा कि इस बिजली के ट्रांसफार्मर के बारे में कई बार बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों व कर्मचारियों को लिखित शिकायत दे चुके है लेकिन आज तक उस की समस्या का समाधान नहीं किया गया। पीड़ित किसान ने मांग की है कि लापरवाह अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं दूसरी औऱ बिजली विभाग के एस.डी.ओ. राहुल वर्मा ने बताया कि मेरे ध्यानार्थ ऐसा  कोई मामला नहीं है। फिर भी मैं जे.ई. और अन्य कर्मचारियों को भेजकर इसकी जांच की जाएगी। 

Manisha rana