युवाओं के लिए नया रोजगार भवन और आधुनिक पोर्टल जल्द होगा शुरू : दुष्यंत

6/26/2020 8:55:12 AM

चंडीगढ़ (बंसल) : हरियाणा सरकार युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि नया रोजगार भवन तैयार हो रहा है और जल्द नया व आधुनिक रोजगार पोर्टल भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार मुहैया करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। सोहना में जापानी कंपनी जे.पी.एल. के लिथियम बैटरी कारखाने में भी प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जाएगा। लगभग 174 एकड़ में लगने वाले कारखाने के स्थापित होने से 11 से 15 हजार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।

उन्होंने बताया कि जापानी कंपनी ने जल्द जमीन आबंटित करने का आग्रह किया है। ये प्रोजैक्ट पहले चीनी कंपनी ए.टी.एल. का था, लेकिन अब जापानी कंपनी जे.पी.एल. ने टेकओवर कर लिया है। हरियाणा ने निर्णय लिया है कि एम.एस.एम.ई. निदेशालय में स्पैशल काऊंसङ्क्षलग सुविधाओं के साथ रिसर्च एंड डिवैल्पमैंट की दो यूनिट बनाई जाएंगी। इनका मुख्य फोकस रहेगा कि नए उद्योग शुरू करने वालों को पूरी तरह भारत की वस्तुओं का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और इसके लिए उद्यमियों की पूरी सहायता की जाएगी।

Edited By

Manisha rana