नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा अवैध बिल्डिंग का निर्माण(VIDEO)

7/3/2018 3:00:50 PM

पलवल(गुरुदत्ता गर्ग): पलवल में नगर परिषद के भवन निर्माण सम्बन्धी नियम कानून केवल गरीबों के लिए हैं। अमीरों के प्रोजेक्ट बिना वैध मंजूरी के पूरे हो जाते है।  ऐसा ही नजारा पलवल के दिल रुपी सबसे कीमती कमर्शियल प्लेस आगरा चौक के पास देखने को मिला, जहां तीन- चार महिनों से -मल्टी-पर्पज बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है। बिल्डर के पास अभी नगर परिषद से पास नक्शा भी नही है, लेकिन फिर भी जोर शोर से बिल्डिंग निर्माण का काम किया जा रहा है। जिसके चलते एक गरीब दुकानदार की दुकान गिरने की कगार पर है। 

इस अवैध निर्माण के कारण अासपास के लोगों को भारी नुकसान का अंदेश था, जिसके चलते लोगों ने अपनी दीवार के साथ गहराई तक खुदाई किए जाने पर कोर्ट से स्टे ले लिया था। लेकिन एक गरीब दूकानदार कोर्ट नही जा पाया, बिल्डर ने उसकी दुकान के नीचे से मिट्टी निकाल ली, जिससे दूकान का एक हिस्सा आसमान में लटका दिखाई देने लगा। बिल्डर की जोर- जबरदस्ती के कारण गरीब की दूकान कभी भी गिरने और धराशायी होने की कगार पर पहुंच गई है। हाल-फिलहाल नगर परिषद अधिकारी का कहना है काम रुकवा दिया गया है, बिल्डर को नोटिस दे दिया गया है। 

 

 

Deepak Paul