अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दो दर्जन से अधिक भवन गिराए

1/4/2020 12:22:53 PM

फर्रुखनगर (ब्यूरो) : एसडीएम के आदेशानुसार नपा सचिव केके राव के नेतृत्व में पीला पंजा निर्बाध गति से बिना नक्सों, अवैध कालोनियों में बनाये जा रहे भवनों व प्रतिष्ठानों पर चल रहा है। शुक्रवार को भी पालिका अभियंता बिजेंद्र कुमार, भवन निरीक्षक नवीन कुमार की टीम द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में दो दर्जन से अधिक अवैध निर्माण गिराये। छुटपुट विरोध के बावजूद पीला पंजा निर्माणाधीन भवनों, प्रतिष्ठानों, डीपीसी आदि को रौंदता हुआ आगे बढ़ता रहा।

मकान मालिकों में रोज रोज की जा रही कार्रवाई से रोष व्याप्त है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि या तो अवैध कॉलोनियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाये नहीं तो उन्हें भवन बनाने की स्वीकृति प्रदान की जाये। ताकि उनके खून पसीने से तैयार सपनों के घर पर उनकी आंखों के सामने पीला पंजा कहर ना भरपा सके।

पालिका सचिव ने बताया कि जब तक भवन निर्माता अवैध रूप निर्माण करते रहेंगे तब तक यू ही पीला पंजा शहर में चलता रहेगा। अगर नक्शे ऑन लाइन कराने में किसी प्रकार की कठिनाई आ रही है तो उससे पालिका में अवगत कराये। लेकिन अवैध निर्माण किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।

Isha