हाईवे किनारे स्थित ढाबों और होटलों पर चला बुलडोजर, 6 विभागों की टीम ने की कार्रवाई

9/27/2022 10:57:33 PM

रेवाड़ी(महेन्द्र): प्रदेश में पीला पंजा तेजी से तहलका मचा रहा है। कई गैंगस्टरों के अवैध निर्माण गिराने के बाद अब ढाबों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नियमों को ताक पर रखकर चल रहे 5 ढाबों और होटलों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। करीब 6 विभागों के संयुक्त टीमों की कार्रवाई,करीब 11 बजे से लेकर देर शाम 6 बजे तक चलती रही। इस दौरान ढाबा मालिकों में हड़कंप मचा रहा।  

जानकारी के मुताबिक एनजीटी ने शिकायत के आधार पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित विभिन्न विभागों को हाईवे किनारे स्थित ढाबों और होटलों पर कार्रवाई करने के आदेश दिया था, साथ ही उन्हें नोटिस भी दिया था। लेकिन ढाबा और होटल संचालकों ने नियमों को पालन नहीं किया। जिसके बाद मंगलवार को डीटीपी, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, सिंचाई विभाग, पब्लिक हेल्थ, फायर ब्रिगेड व दूसरे विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने पुलिस बल और बुलडोजर के साथ नेशनल हाइवे पर पहुंची। इस टीम ने नियमों की पालना नहीं करने वाले ढाबों पर बुलडोजर चलाकर धाराशाही कर दिया गया। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ढाबा संचालकों ने नियमों का पालन नहीं किया,जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। साथ ही कई ढाबों को सील भी कर दिया गया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

News Editor

Ajay Kumar Sharma