शादी की खुशियां बदली मातम में, बान बैठे दूल्हे पर चली गोलियां, मां को भी लगी गोली

2/14/2021 10:46:24 AM

झज्जर (प्रवीण धनखड़): गांव सुरती में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ वही विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग भी कर दी ।इस दौरान दूल्हे की मां को गोली लगी।  झगड़े में दोनों पक्षों के 7  लोगों को चोटे आई जिन्हें उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। दूल्हे की मां की गंभीर हालत देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया।

बताया जा रह है  कि झगड़ा उस समय हुआ जब एक परिवार में बान का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया गांव सुरती निवासी परमिंदर ने बताया कि उसके चचेरे भाई फौजी नरेंद्र की 16 फरवरी को शादी होनी है इसके लिए शनिवार को घर पर नरेंद्र के बान बैठने का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान जब नरेंद्र अपने घर से बाहर निकला तो उनके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसे झगड़ा शुरू कर दिया और अपनी तरफ खींच कर ले गया इसका पता लगते ही नरेंद्र की मां विमला बीच बचाव के लिए आ गई ।

वहीं हमला करने वाले युवक ने फायरिंग आरंभ कर दी गोली सीधी बीच बचाव के लिए आई विमला देवी के पेट में जा लगी जिसके कारण विमला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं हमलावर पक्ष के अन्य लोग भी वहां पर लाठी-डंडे लेकर आ गए उन्होंने नरेंद्र व परिवार के अन्य लोगों पर हमला कर दिया इस हमले में नरेंद्र उसकी मां विमला देवी परमेंद्र व सुरेंद्र को चोटे आई झगड़े में घायलों को उपचार के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल लाया गया जहां विमला देवी की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया वहीं नरेंद्र सुरेंद्र व प्रमेंद्र का जिला झज्जर नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है दूसरे पक्ष के बलवान मोहित वह हवा सिंह को चोटे आई है जिन्हें उपचार के लिए जिला झज्जर नागरिक अस्पताल भर्ती कराया गया।

परमेंद्र ने बताया कि उसका भाई नरेंद्र फौजी है हमलावर पक्ष ने नरेंद्र के फोन पर पहले धमकी दी थी परमेंद्र ने फोन दिखाते हुए कहा कि आरोपित युवक अपने फोन पर गोली मारने की धमकी दी साथ ही अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया था। पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद दोनों पक्षों में पहले ही विवाद हुआ था जिसको लेकर पुलिस में भी शिकायत दी गई बताया जाता है कि उस दौरान पंचायत में समझौता हो गया था लेकिन इसके बाद दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी इसी रंजिश को लेकर यह हमला किया गया।

सदर थाना प्रभारी राजेश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी झगड़े की पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर पहुंचकर पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है पुलिस ने घायल दुल्हे नरेंद्र के बयान पर मामला दर्ज किया गया है जिसके आधार पर हमलावर पक्ष जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया?

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

Content Writer

Isha