बसपा प्रत्याशी सहित तीन को मारी ताबड़तोड़ गोलियां, फायरिंग की आवाज से गूंजा इलाका...
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 08:30 AM (IST)

अंबाला (अमन/अंशुल) : अंबाला के नारायणगढ़ में शुक्रवार देर रात आहलूवालिया पार्क के नजदीक अज्ञात हमलावरों ने 3 लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां मारी हैं। हमले में बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ चुके हरविलास रज्जुमाजरा, चुन्नू डांग व एक अन्य साथी को गोलियां लगी हैं। जिन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
हमला उस वक्त किया गया जब हरविलास रज्जुमाजरा अपनी गाड़ी में सवार हो अहलूवालिया पार्क के नजदीक से अपने साथियों के साथ गुजर रहे थे। हमला किसने और क्यों किया इसका अभी पूरी तरह पता नही चल पाया है। अभी इस मामले में पुलिस की तरफ से भी कोई जानकारी नही दी गई।
खबर लगातार अपडेट कर रहे हैं...