भारत जोड़ो के बीच हरियाणा कांग्रेस में बंपर जॉइनिंग, बीजेपी-जेजेपी छोड़कर शामिल हुए कई बड़े नेता

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 05:02 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी) : भारत जोड़ो यात्रा के बाद हरियाणा में एक बार फिर कांग्रेस का ग्राफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पार्टी में बंपर जॉइनिंग का दौर भी लगाता जारी है। बुधवार को भी बीजेपी और जेजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल होने वालों में भिवानी से पूर्व विधायक और जेजेपी नेता डॉक्टर शिवशंकर भारद्वाज और जींद से जजपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता के बेटे महावीर गुप्ता का नाम भी शामिल हैं।

 

PunjabKesari

 

सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी में शामिल हुए दर्जन भर नेता

 

बता दें कि बुधवार को कांग्रेस डेलीगेट्स की एक बैठक हुई, जिसमें करीब दर्जनभर बड़े नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा। बीजेपी और जेजेपी छोड़कर कई नेता पार्टी में शामिल हुए हैं। पूर्व विधायक शिव शंकर भारद्वाज के साथ ही कांग्रेस में शामिल होने वालों में बीजेपी किसान सेल के उपाध्यक्ष सतीश राणा, हांसी से जजपा के युवा प्रधान नेहरू शर्मा और उपप्रधान सतीश सरोहा भी शामिल हैं। पार्टी का दामन थामने वालों में पूर्व सरपंच भी शामिल हैं। दूसरी पार्टियां छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं ने अपने साथ सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को भी पार्टी में शामिल करवाया है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

Recommended News

static