HSSC ने निकाली हजारों भर्तियां, यहां जानें कब कर सकेंगे आवेदन

12/28/2018 11:02:29 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा में कर्मचारी चयन आयोग ने नए साल से पहले ही अलग-अलग 1 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती विज्ञापन जारी किया है। यदि आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको यह अवसर 5 जनवरी 2019 के बाद मिलेगा। एचएसएससी के मुताबिक, तीन अलग-अलग नोटिफिकेशन में भिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। जिनके आवेदन खुलने की तारीख क्रमश: 5 जनवरी, 12 जनवरी व 19 जनवरी है, और इनकी अंतिम तिथियां 4 फरवरी, 11 फरवरी व 18 फरवरी हैं।



कमीशन ने ये भर्तियां विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों के लिए निकाली हैं। इन पदों से जुड़ी ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर जा सकते हैं। एचएसएससी ने नॉटिफिकेशन संख्या (05/2018) में 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकालने के साथ ही नोटिफिकेशन संख्या 06/2018 और 07/2018 जारी की है। इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकेगा। इन तीनों नॉटिफिकेशन में पदों की अलग-अलग संख्या है।



मुख्य तथ्य यह है कि इन पदों के भर्ती के दौरान आरक्षण का लाभ केवल हरियाणा के स्थानीय लोगों को ही मिलेगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय अपने प्रमाण पत्र की मूल कॉपी को स्कैन करके आवेदन फॉर्म के साथ लगाने होंगे।

Shivam