लकड़ी के खोखों में लगी भीषण अाग, लाखों का सामान जलकर राख(video)

5/30/2018 11:49:50 AM

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना पानीपत चुंगी के पास लोहे की टीन  से तैयार खोखों में अज्ञात कारणों से अाग लग गई। हादसे करीब रात 11 बजे घटित होना बताया जा रहा है। देखते ही देखते अाग एक से दो दो से चार खोखों तक पहुंच गई। इन खोखों के अंदर मोबाईल व इलेक्ट्रिक सामान की दुकाने थी जिनमें पड़ा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदारों का आरोप है कि किसी शरारती तत्व ने जान भुज कर इनमें आग लगाई है।  सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर विभाग की गाड़ियों ने अाग पर काबू पाया

पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि वे गोहाना के न्यू दरियापुर बस्ती के रहने वाले है और पानीपत चुंगी के निकट ड्रेन आठ की पटरी पर खोखे डाल रखे थे। चारों खोखों में  मोबाईल व् इल्केट्रॉनिक के सामान बेचने का काम करते थे। देर शाम वे   अपने-अपने खोखे पर ताले लगा कर घर चले गए थे। आस-पड़ोस के लोगों ने खोखों में आग लगी देखकर दुकानदारों को सूचना दी। जिसके बाद फायरब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। उनका कहना है कि इस हादसे में लगभग लाखों का नुक्सान हुअा है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है

वहीं गोहाना फायर ब्रिगेड के अधिकारी रमेश ने बताया उनको देर रात पानीपत चुंगी के पास दुकानों में आग की सुचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक आग के चलते चार खोखे जलकर राख हो चुके थे, अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो और भी साथ लगते खोखों में आग लग सकती थी 

Deepak Paul