बाइक सवार को बचाते हुए सड़क से नीचे उतरी बस, बाल-बाल बचे दर्जनों यात्री

11/13/2019 11:10:26 AM

रतिया (झंडई) : मंगलवार सुबह रतिया-जाखल रोड पर स्थित क्षेत्र गांव कमाना के पास रतिया से जाखल जा रही हरियाणा रोडवेज की एक बस सामने से आ रहे बाइक सवार युवक को बचाते हुए सड़क के नीचे उतर गई। हादसे में बस में सवार दर्जनों यात्री बाल-बाल बच गए।

आज सुबह जब हरियाणा रोडवेज की बस रतिया से जाखल जा रही थी तो गांव कमाना के समीप तीव्रता भरे मोड़ पर सामने से अचानक बाइक आ गई जिसके चलते बस चालक ने एकाएक ब्रेक लगाई तो बस असंतुलित हो गई और सड़क के नीचे उतर गई। बस का एक हिस्सा वृक्षों के साथ लगने के कारण बस पूरी तरह सड़क के नीचे ही घंस गई। 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर बस का हिस्सा वृक्षों के साथ न लगता तो बस सड़क के नीचे गड्ढे में ही गिर सकती थी और जानी नुक्सान भी हो सकता था। बस चालक ने बताया कि यह हादसा आज उस समय हुआ जब वह यात्रियों को लेकर जाखल की तरफ पर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सड़क का हिस्सा ऊंचा होने के कारण सड़क पर साइट बहुत ही कम होती है, जिस कारण इस तरह के हादसे होते हैं। अगर बस का हिस्सा वृक्ष के साथ न लगता तो काफी जानी नुक्सान हो सकता था।

Isha