बस स्टैंड में गिरी अॉफिस की छत, बड़ा हादसा टला

2/13/2017 12:26:25 PM

गुड़गांव:शहर के बस स्टैंड की बिल्डिंग को कई माह पहले कंडम घोषित किया जा चुका है, ताकि जर्जर बिल्डिंग में कोई बड़ा हादसा न हो सके। हालांकि अभी तक बिल्डिंग को तोडऩे के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। फिलहाल कई दुकानदार भी यहां दुकाने चला रहे हैं। गत दिवस ऑफिस की छत गिर गई, गनीमत यह रही कि उस वक्त बिल्डिंग में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। जिसके बाद अब इस बिल्डिंग को भी सील कर दिया गया। 
कुछ दिन पहले ही बस डिपो के महाप्रबंधक ने वहां मीटिंग ली थी और अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे। वहीं बस स्टैंड की दुकानों को भी खाली कराने का आदेश दिया गया। इधर आदेश के बाद कुछ दुकानें बस स्टैंड से रविवार को दूसरे जगह शिफ्ट कर लिया गया। जबकि कुछ दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने अपनी दुकान पर एक लाख रुपए खर्च किए हैं, ऐसे में वे दुकान खाली नहीं करेंगे। वहीं बस डिपो के महाप्रबंधक जयदीप कुमार का कहना है कि पहले से दुकान संचालकों को आदेश दिया गया है कि वे दुकानें बस स्टैंड से अन्यत्र जगह पर शिफ्ट कर लें। अगर किसी तरह का हादसा होता है तो रोडवेज जिम्मेदार नहीं होगी। यह बिल्डिंग जर्जर होने की वजह से गिर रही है और डिपार्टमेंट ने इसे कंडम घोषित कर रखा है। अगर कोई दुकानदार बिल्डिंग से दुकान खाली नहीं करता है तो उसका टैंडर रद्द कर दिया जाएगा।