करनाल जा रही बस बेकाबू होकर पलटी, क्षमता से ज्यादा बैठा रखी थी सवारी
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 02:31 PM (IST)
कैथल : कैथल में मंगलवार को सवारियों से भरी जींद रोड पर बस बेकाबू होकर सड़क से खेत में जाकर पलट गई। इसमें 65 लोग सवार थे। इस हादसे में 4 लोगों को चोटें आई हैं। जिनका इलाज सिविल अस्पताल में जारी है। इनमें से एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के समय बस ओवरलोड थी।
जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया है कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े 9 बजे जींद रोड पर कालन गांव के पास हुआ है। हमें सूचना मिली थी कि एक प्राइवेट बस कैथल से असंध जा रही थी। जब बस रोड से गुजर रही थी तो सामने से एक बैलगाड़ी आ गई। बस ड्राइवर ने जगह देने के लिए गाड़ी का एक पहिया रोड से नीचे उतार दिया। जिससे बस खेत में जाकर पलट गई। अधिकारी ने बताया कि बस में 60 से 65 लोग सवार थे। इसमें ज्यादा लोगों को चोट नहीं आई है। मौके से सभी लोगों को दूसरे वाहनों से आगे भेज दिया गया था।
किसी की हालत नहीं है गंभीर- डॉक्टर
अधिकारी ने बताया कि बाकी सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लगाया गया था। इनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है। हालांकि, एक बुजुर्ग हैं, जिनके कूल्हे में दिक्कत है। वहीं, सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ललित जांगड़ा ने बताया है कि उनके पास इलाज के लिए कुल 4 लोग लाए गए थे। इनमें 2 महिलाएं और 2 पुरुष थे। जब मरीज आए तो किसी को जान का खतरा नहीं था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)