करनाल में किलोमीटर स्कीम के तहत बस सेवा शुरु, इन दो रूटों पर चलेंगी बसें(VIDEO)

3/2/2020 4:01:04 PM

करनाल(केसी आर्या): रोडवेज व अन्य कर्मचारी यूनियनों के विरोध के बावजूद गुरूग्राम और भिवानी के बाद अब करनाल से भी किलोमिटर स्कीम के तहत बस सेवा शुरु हो गई है। सोमवार को कर्मचारियों के विरोध के बावजूद उपायुक्त ने किलोमीटर स्कीम के तहत पुराने बस स्टैंड से 4 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।



बता दें कि ये बसें करनाल से दिल्ली और चंडीगढ़ रुट पर चलेंगी। पहले लोगों को लंबे रूटों पर सफर करने के लिए कई बार लाइन में लगना पड़ता था और बस में खड़े होकर सफर करना पड़ता था, लेकिन अब इन बसों के चलने से आम जनता को राहत मिलेगी। 



वहीं छोटे रूट पर भी लोगों को खासी परेशानी होती है। क्योंकि उन्हें समय पर बस नहीं मिलती। इसके साथ स्कूल और कॉलेज के छात्र समय पर घर नहीं पहुंच पाते। इसको लेकर उपायुक्त ने बताया कि जल्द ही बाकी बची 6 बसें भी आ जाएंगी। जिसके बाद उन्हें छोटे रूट्स पर चलाने की कोशिश की जाएगी। ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। 

Edited By

vinod kumar