करनाल में नए बस अड्डे का उद्घाटन, CM खट्टर ने 2 बसों को हरी झंडी देकर किया रवाना

4/30/2018 11:21:12 AM

करनाल(विकास मेहला): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल को करोड़ों रुपयों की सौगात दी। जिसमें करनाल वासियों की पुरानी मांग को पूरा कर नए बने बस अड्डे का उद्घाटन किया। अत्याधुनिक तरीके से बने इस बस अड्डे पर हरियाणा रोडवेज की वॉल्वो बसें भी आएगी। वहीं मुख्यमंत्री ने दो बसों को हरी झंडी देकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने ब्लडी बाईपास पर बने नए बस अड्डे से ही 42 करोड़ 23 लाख रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया, जिसमें नए बस अड्डे समेत गांवों की सड़कों को जोड़ना, नई सड़कें बनाना और गांव में बनने वाले खेल स्टेडियम शामिल हैं। मुख्यमंत्री के साथ परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, मंत्री कर्णदेव के साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। 

नए बस अड्डे का निर्माण करीब 32 एकड क्षेत्र में हैं अौर इसके 6 बैज हैं। जबकि द्वितीय चरण में पीपीपी मोड में इसका विस्तार किया जाएगा। बस अड्डे पर सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। यात्रियों के लिए वातानुकुलित प्रतीक्षालय बनाया गया है। दिल्ली व चंडीगढ़ के लिए बसों के आने जाने के लिए दो रूट रखे गए हैं। जबकि एक रूट रिजर्व किया गया है जिसमें मैंटिनेस के लिए बसें आया-जाया करेगी। इसके बाद एनडीआरआई के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती गोबरधन योजना का शुभारम्भ करेगी। बता दें कि 30 अप्रैल को ही इस कार्यक्रम से सम्पूर्ण भारत में हरियाणा के करनाल से गोबरधन योजना की शुरूआत की जा रही है। 
 

Nisha Bhardwaj