कोरोना काल से बंद पड़ी बसों से लोगों को हो रही भारी परेशानी, एडवोकेट भादू ने की चलाने की मांग

2/4/2021 10:49:40 AM

ऐलनाबाद (सुरेन्द्र सरदाना) : एडवोकेट वीरेन्द्र सिंह भादू ने उपमंडल मुख्यालय ऐलनाबाद से पिछले 30 वर्षों से चलने वाली  बन्द पड़ी  मुख्य बसों को  हरियाणा सरकार से चलाने की माँग की है ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य स्थानों पर जाने में परेशानी न हो। भादू ने बताया कि स्थानीय बस स्टैंड से पिछले तीस वर्षों से चलने वाली हरियाणा रोडवेज की विभिन्न बसें लॉक डाउन लागू करते समय बन्द की गई थी, जोकि लॉक डाउन खुलने के महीनों बाद भी बन्द पड़ी है परिणामस्वरूप जहां क्षेत्र के यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है वहीं रोडवेज विभाग को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है।

उन्होनें बताया कि जब लॉक डाउन लागू किया गया था तब यहां से सुबह तीन बजकर बीस मिनट पर चंडीगढ़ को जाने वाली,सुबह पाँच बजकर चालीस मिनट पर सिरसा को जाने वाली और सुबह छः बजकर बीस मिनट पर राजस्थान को जाने वाली बसों को बन्द किया गया था, जोकि आज भी ज्यों की त्यों बन्द पड़ी है। सुबह सुबह की इन चंडीगढ़, सिरसा और राजस्थान जाने वाली प्रमुख बसों के बन्द होने से स्थानीय व आसपास के क्षेत्र के यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।राजधानी चंडीगढ़ मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर अपने विभिन्न कार्यों से सरकारी कार्यालयों में जाने वालों और व्यापार- व्यवसाय के सिलसिले में सुबह जल्दी चलकर अपने गंतव्य पर पहुंचने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है और रोडवेज की उपरोक्त बसें बन्द होने के कारण उन्हें अपने गंतव्यों तक जाने के लिए यहाँ से चलने वाले अवैध निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है,जिसके चलते जहां उनका जीवन जोखिम में रहता है वहीं निजी वाहनों में जाना उनकी जेबों पर भारी पड़ता है।इसलिए बिना कोई देरी किए उपरोक्त बन्द पड़ी बसें चलानी चाहिए ताकि आम पब्लिक को हो रही असुविधा का समाधान हो सके।

Manisha rana