किलोमीटर स्कीम की बसें ले सकती हैं लोगों की जान: यूनियन

3/4/2020 11:27:26 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा रोडवेज वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक मंगलवार को करनाल में हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य प्रधान हरिनारायण शर्मा ने की और संचालन महासचिव बलवान सिंह दोदवा ने किया। बैठक में हरियाणा सरकार द्वारा निजी ट्रांसपोर्टर्स से किलोमीटर स्कीम पर ली जा रही बसों पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि किलोमीटर स्कीम के तहत चल रही बसों पर कार्यरत चालक अप्रशिक्षित व अनुभवहीन हैं। इन्होंने विभागीय मापदंडों के तहत डग टैस्ट, रोड टैस्ट व लिखित परीक्षा किसी भी प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा नहीं किया है। इसके कारण प्रदेश की जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है। यही नहीं, मीटिंग के दौरान कमेटी ने प्रदेश के लोगों से अपील की कि वो सफर करते समय किलोमीटर स्कीम के तहत चल रही बसों में संभलकर बैठें, क्योंकि ये बसें जान ले सकती हैं। 

Isha