कारोबारी को धमकाकर किया डिजिटल अरेस्ट, फिरा ट्रांसफर कराए 64 लाख रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 11:22 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव के पॉश एरिया में एक बार फिर साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर एक व्यक्ति से 64 लाख रुपए ठग लिए। इस बार ठगों ने खुद को मुंबई सीबीआई का अधिकारी बताकर कारोबारी को अपना निशाना बनाया। उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और 64 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। आरोप है कि कथित सीबीआई अधिकारी ने उन्हें 20 घंटे से भी ज्यादा डिजिटल अरेस्ट किया। इसकी शिकायत पीड़ित ने साइबर थाना ईस्ट पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, डीएलएफ फेज-4 निवासी निवासी प्रदीप गुप्ता ने शिकायत में बताया कि 11 व 12 नवंबर के बीच उन्हें अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और गुप्ता पर गंभीर मामलों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उन्हें तुरंत डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी दी। ठगों ने कानूनी कार्रवाई और बदनामी के डर का फायदा उठाया और उन्हें एक फर्जी वीडियो कॉल में भी लिया, जिससे मामला असली प्रतीत हो। इस दबाव में आकर प्रदीप गुप्ता ने अपनी बचत से 64 लाख रुपये की बड़ी रकम आरोपियों के बताए गए बैंक खातों में किस्तों में ट्रांसफर कर दी। पैसे भेजने के बाद जब ठगी का अहसास हुआ, तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।

 

साइबर क्राइम ईस्ट थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब उन बैंक खातों, आईपी एड्रेस और कॉल डिटेल की गहनता से जांच कर रही है,ताकि जल्द से जल्द आरोपियों तक पहुंचा जा सके। पुलिस ने आम जनता को ऐसे हाई-प्रेशर डिजिटल अरेस्ट या सरकारी अधिकारी बनकर की जाने वाली ठगी से सावधान रहने की अपील की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static