पत्थर चोर माफिया का पर्दाफाश, चोरी के पत्थरों से भरा डंपर काबू

10/25/2018 2:22:38 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबद में ग्रीन फील्ड इलाके में पत्थरों की चोरी पर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जहां खाली पड़े प्लाट में धड़ल्ले से माइनिंग हो रही थी। पुलिस ने पत्थरों से भरे ट्रक को रंगे हाथ पकड़ा है। जिसके बाद अधिकारी ने सूचना माइनिंग अधिकारियों को दी। कार्रवाई करते हुए गाड़ी को सीज कर दिया गया है. वहीं पुलिस मामले कार्रवाई कर रही है। 



जानकारी के अनुसार फरीदबाद के ग्रीन फील्ड इलाके में खाली प्लाट से माइनिंग कर पत्थर चोरी किए जा रहे थे। तभी इस बात की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। सूचना के बाद हरकत में अाई पुलिस ने तुरंत मौके पर रेड की। जहां से पुलिस ने चोरी के पत्थरों से भरे एक डंपर को कब्जे में ले लिया। हालाकि ट्रक चालक मौका पाकर वहां से फरार हो गया। जांच में ये ट्रक डंपर ग्रीन फील्ड कलोनी निवासी नींदे उर्फ नरेंद्र का निकला। हालाकि पुलिस द्वारा अारोपी तक पहुंचने के लिए मामले की गहनता से जांच की जा रही है। 


गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट और NGT ने अरावली की पहाड़ियों में किसी भी प्रकार का कोई भी खनन ना करने के आदेश जारी किए हुए है। बावजूद इसके अवैध खनन कर पत्थर चोरी और अवैध अतिक्रमण की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं ।

हरियाणा की हर खबर अब आपके वॉट्सऐप पर, सब्सक्राइब करें 

Deepak Paul