फर्जी ग्राहक तैयार कर स्वास्थ्य विभाग व सी.आई.ए. की टीमों ने मारा छापा

7/5/2019 3:48:55 PM

रेवाड़ी(वधवा): स्वास्थ्य विभाग व रेवाड़ी सी.आई.ए. की टीमों ने बृहस्पतिवार की दोपहर को नगर के आजाद चौक स्थित एक मैडीकल स्टोर संचालक को एम.टी.पी. किट बेचते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया। टीम ने मैडीकल स्टोर पर किट पहुंचाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। स्वास्थ्य विभाग व सी.आई.ए. रेवाड़ी को सूचना मिली थी कि आजाद चौक पर नमन मैडीकल स्टोर पर एम.टी.पी. किट बेची जाती हैं। उक्त दोनों विभागों की टीमों ने मिलकर आज मैडीकल स्टोर की घेराबंदी की।

इस दौरान टीम ने एक फर्जी ग्राहक तैयार कर वहां भेजा। फर्जी ग्राहक से 1000 रुपए लेने के बाद स्टोर संचालक साधुशाह नगर निवासी कर्ण ने उसे एम.टी.पी. किट दे दी। ग्राहक का इशारा मिलते ही टीम ने तुरंत उसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। किट सप्लाई करने वाला बंजारवाड़ा निवासी संदीप उर्फ सन्नी को भी काबू कर लिया। 
दोनों के खिलाफ एम.टी.पी. एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। टीम में डा. संजय, डा. सुरेन्द्र, डी.सी.ओ. अमनदीप, सी.आई.ए. रेवाड़ी इंचार्ज विद्यासागर, महिला एस.आई. ऊषा रानी व ए.एस.आई. दीनदयाल आदि शामिल थे।

Isha