C.M. को शूगर मिल ही नहीं, प्रदेश की सत्ता छोड़ देनी चाहिए : हुड्डा

11/30/2017 12:46:02 PM

जींद(का.प्र.):पूर्व सी.एम. भूपेंद्र हुड्डा ने सी.एम. मनोहर लाल के चीनी मिल किसानों को सौंपने वाले बयान को बचकाना बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश की चीनी मिलों के नवीनीकरण की मांग को पूरा करने का आश्वासन देते लेकिन मुख्यमंत्री ने चीनी मिलों को घाटे में बताकर किसानों को ही उनका कंट्रोल सौंपने की बात कही। हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री को शूगर मिल ही नहीं, प्रदेश की सत्ता छोड़ भी देनी चाहिए। हुड्डा ने कहा कि सरकार घाटे और मुनाफे के आधार पर नहीं चलाई जाती। सरकार का पहला मकसद जनता और किसानों की सेवा तथा उनकी मदद का होता है। इस जिम्मेदारी से मुख्यमंत्री मनोहर लाल भागते हुए नजर आ रहे हैं। चीनी मिल घाटे में है तो उन्हें बंद नहीं किया जा सकता और इसके लिए किसान जिम्मेदार नहीं हैं।