कैब चालक को इतना पीटा कि अस्पताल में तोड़ दिया दम, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 01:22 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मामूली विवाद में एक कैब चालक को कुछ लोगों ने इस कदर पीटा कि उसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के करीब 15 दिन बाद तक कैब चालक अस्पताल में भर्ती रहा जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से उत्तर प्रदेश के एटा निवासी सुख देवी उर्फ सुरभि ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति विनोद कुमार गुरुग्राम में किराए पर कैब चलाते थे। 30 अगस्त को उनके पति के साथ सदर थाने से कुछ दूरी पर सेक्टर-38 मार्केट के पास मारपीट कर अधमरा कर दिया और मौके से फरार हो गए। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। गंभीर हालत में विनोद को पास के अस्पताल में लेकर गए,वहां से वह अपने पति को इलाज के लिए अपने गांव उत्तरप्रदेश चले गए। वहां पर अस्पताल में इलाज के दौरान उनके पति की 15 दिन बाद मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि शिकायत पर सदर थाने में मंगलवार को हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाली जा रही है,ताकि हत्यारोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जा सके।