हरियाणा में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, दुष्यंत चौटाला ने CM को सौंपा JJP विधायक का नाम

4/10/2021 11:55:21 AM

चंडीगढ़: हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच जजपा ने अब अपने एक विधायक का नाम मंत्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंप दिया है। इसकी जानकारी खुद दुष्यंत चौटाला ने दी। उन्होंने जेजेपी के कोटे से बचे एक मंत्री पद के लिए विधायक का नाम सीएम को सौंपा है वहीं दुष्यंत चौटाला चाहते हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार जल्द हो और साथ में ही बोर्ड और निगमों के चेयरमैन भी बनाए जाएं। पंचायत चुनाव में देरी की बात स्वीकार करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी जिला उपायुक्तों को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें उन्हें एक माह में समस्त वार्डबंदी पूरी कर लेने को कहा गया है।

प्रदेश में ऐलनाबाद व कालका उपचुनाव से जुड़े सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव जुलाई-अगस्त में संभावित हैं। इन चुनाव को भाजपा व जजपा मिलकर लड़ेंगे। इसकी तैयारी की जा रही है। कौन सी सीट पर कौन पार्टी लड़ेगी, इसका फैसला दोनों दलों की संयुक्त बैठक में होगा।


दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम मंत्रिमंडल विस्तार के लिए तैयार हैं। इसे होना भी चाहिए, लेकिन कब होगा, यह भाजपा को तय करना है। हमारी तरफ से जिस विधायक को मंत्री बनाया जाना है, उसका नाम दिया जा चुका है। हम तो यह भी चाहते हैं कि सरकार को बोर्ड एवं निगमों के चेयरमैन भी मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही बना देने चाहिए। इसके लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)

Content Writer

Isha