बजट सत्र की तिथि फाइनल करने के लिए मंत्रिमंडल की बैठक 4  को

1/31/2019 9:14:03 AM

चंडीगढ़(बंसल): मौजूदा वर्ष चुनावी वर्ष है जिसके चलते हरियाणा सरकार लोक लुभावना व टैक्स फ्री बजट ला सकती है। मार्च में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है जिसके चलते हरियाणा का बजट सत्र फरवरी माह में होने जा रहा है। बजट सत्र 20 से 27 फरवरी तक हो सकता है। सत्र की तिथि पर मोहर लगाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 4 फरवरी को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है।

मौजूदा सरकार का यह 5वां तथा आखिरी बजट होगा। माना जा रहा है कि 23 फरवरी को बजट पेश हो सकता है जबकि उस दिन छुट्टी का दिन शनिवार है। करीब सवा लाख करोड़ रुपए के बजट में किसानों व कर्मचारियों के हित की योजनाएं रहेंगी। सूत्रों की  मानें तो गत रात्रि हुई मंत्रिसमूह की अनौपचारिक बैठक में 7 दिन तक बजट चलाने का फैसला हुआ। 
 

Deepak Paul