कैबिनेट मंत्री अनिल विज की कार को मारी टक्कर, आरोपी गाड़ी लेकर काफिले में घुसा
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 07:52 PM (IST)
अंबाला : कैबिनेट मंत्री अनिल विज की गाड़ी अंबाला में हादसे का शिकार हो गई। अंबाला-दिल्ली हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक काले रंग की कार सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए सीधे मंत्री के काफिले में जा घुसी और उनकी गाड़ी से टकरा गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में मंत्री अनिल विज पूरी तरह सुरक्षित रहे और उन्हें कोई चोट नहीं आई।
घटना पड़ाव क्षेत्र में महाराजा ढाबे के सामने उस वक्त हुई, जब मंत्री का काफिला अंबाला कैंट की शास्त्री कॉलोनी की ओर जा रहा था। अचानक हुई टक्कर के बाद काफिले को तुरंत रोक दिया गया। सुरक्षा में तैनात कमांडो और पुलिसकर्मी तुरंत सतर्क हो गए और संदिग्ध गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया। यह घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है।
मौके पर ही ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान अंबाला कैंट के बाबाहेड़ी गांव निवासी राजेंद्र शर्मा के रूप में हुई, जो हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। मंत्री अनिल विज उस समय सरकारी वॉल्वो S90 गाड़ी में सवार थे।
पड़ाव थाना पुलिस ने मंत्री के काफिले की सुरक्षा में सेंध लगाने और टक्कर की शिकायत के आधार पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी धर्मवीर ने बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि यह घटना लापरवाही का नतीजा थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)