हरियाणा: कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के बेटे का नामांकन हुआ रद्द, जानें वजह

10/30/2022 1:36:54 PM

सिरसा (सतनाम):  हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला के बेटे गगनदीप चौटाला का नामंकन रद्द हो गया है.।  दरअसल पंचायती राज एक्ट में  नियम अनुसार किसी भी उम्मीदवार का वोट गांव में होना बेहद जरूरी है लेकिन गगनदीप चौटाला का वोट शहर में होने के चलते उनका नामांकन रद्द हो गया है। इस बात की जानकारी खुद गगनदीप चौटाला के पिता और हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने मीडिया को दी हैय़ अब चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने खारिया निवासी राजकुमार नैन को अपना उम्मीदवार बनाया है।  राजकुमार के प्रचार में आज चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने वार्ड नंबर 6 के कई गांवों का दौरा कर राजकुमार ने उनके पक्ष में वोटों की अपील की । 

गौरतलब है की गगनदीप ने अपने भतीजे करण चौटाला के सामने ज़िला परिषद वार्ड नंबर 6 से नामांकन पत्र  भरा था गगन दीप ने चुनावी प्रचार भी शुरू कर दिया था ।दोनों के बीच दिलचस्प मुक़ाबला होना तय था । रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि ये नियम है कि जिसका वोट शहरी क्षेत्र में है वो पंचायती चुनाव नही लड़ सकता गगनदीप का वोट शहर में है इसलिए उसका नामांकन रद्द हो गया है ।  रणजीत सिंह चौटाला ने आज हरियाणा के 9 जिलों में जिला परिषद ब्लॉक समिति के चुनाव पर वोटिंग के दौरान प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा और भाजपा समर्थित उम्मीदवार ही चुनाव में जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में भी भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई जीत हासिल करेंगे। 

Content Writer

Isha