हरियाणा में पकड़ा गया अवैध शराब का जखीरा, 200 पेटियों सहित चालक गिरफ्तार

4/24/2024 11:07:16 AM

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में आबकारी विभाग और बरोदा पुलिस की टीम ने महम रोड स्थित आहुलाना चीनी मिल के पास कटरा हाईवे के फ्लाईओवर के नीचे कार में भरी अवैध शराब की 200 पेटियां देर रात को बरामद की है। पुलिस ने चालक को भी काबू कर लिया है। बरोदा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

थाना प्रभारी लाल सिंह ने बताया कि वे गोहाना जोन में चेकिंग के लिए आए थे। उन्हें सूचना मिली है कि एक व्यक्ति एक गाड़ी में अवैध शराब लेकर आने वाला है। इसके बाद वह महम रोड स्थित आहुलाना चीनी मिल के नजदीक कटरा हाईवे के फ्लाईओवर के नीचे पुलिस की टीम के साथ पहुंच गए। इसके बाद वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद गोहाना की तरफ से टाटा गाड़ी को रोक लिया गया। चालक ने अपनी पहचान गांव कथूरा निवासी सुरेश के रूप में बताई और कहा कि गाड़ी में शराब की पेटियां भरी हुई हैं। आबकारी टीम ने उससे परमिट व पास मांगा तो उसके बाद कोई परमिट नहीं मिला। गाड़ी में विभिन्न मार्का की अवैध शराब की 200 पेटियां मिली। गाड़ी और शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ बरोदा थाना में मुकदमा दर्ज कर दिया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 

Content Writer

Manisha rana