कैंप प्राइड यूथ फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर, समाज सेविका ममता कटारिया ने किया शुभारंभ

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2024 - 08:12 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): कैंप प्राइड यूथ फाउंडेशन द्वारा टोहाना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्यअतिथि डॉक्टर शिव सचदेवा, प्रमुख समाज सेविका ममता कटारिया ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। शिविर में रक्तदान के लिए पहुंचे युवाओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉक्टर शिव सचदेवा ने अतिथियों का स्वागत किया। रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में काफी उत्साह नजर आया और काफी संख्या में रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दिया।

PunjabKesari

रक्तदान कर रहे युवाओं को संबोधित करते हुए मिताली कटारिया ने कहा कि रक्तदान को सबसे बड़ा दान कहा जाता है। हमारे द्वारा दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है। इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। उसे रक्त की सख्त जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे हमें आत्म संतुष्टि भी मिलती है।

PunjabKesari

अंत में अतिथियों को कैंप प्राइड यूथ फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मानव सेवा संगम के प्रधान सतपाल नन्हेरी, एनजीओ के अध्यक्ष सरबजीत सिंह, हरमन जीत सिंह,जयंती चटर्जी, दीक्षा मेहता, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static