भिवानी में मास्क न लगाने वालों के खिलाफ अभियान फिर हुआ तेज, काटे चालान

3/13/2021 2:52:18 PM

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी पुलिस ने आज बिना मास्क के गाड़ी चलाने वाले लोगों के चालान काटने का विशेष अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक भी किया। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान बीमारी का आंकड़ा बढ़ने का कारण प्रदेश सरकार ने लोगों से अपील की थी कि वे मास्क लगाकर ही बाहर निकले ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके। सरकार ने ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए जुर्माना भी लगाया था ताकि कोरोना को बढ़ने से रोका जाए। लोगों द्वारा फिर से मास्क न लागाए जाने पर आज पुलिस ने अभियान चलाया।

वहीं पुलिस ने लोगों के चालान काटे। चालान काट रहे सब इंस्पैक्टर राय सिंह ने बताया कि आज लोगों के चालान काटे जा रहे है जो कि मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है ताकि फिर से बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana