शीतकालीन छुट्टियों में निजी स्कूल नहीं चला सकेंगे कक्षाएं

1/2/2018 6:09:00 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो):शीतकालीन छुट्टियों में कक्षाएं चलाने वाले निजी स्कूलों को अब स्कूल बंद रखने होंगे, क्योंकि स्कूलों के 10वीं-12वीं कक्षा की अतिरिक्त कक्षाएं लगाने के आग्रह को स्कूल शिक्षा विभाग ने अस्वीकार कर दिया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों पर निदेशक सैकेंडरी शिक्षा राजीव रत्न ने नैशनल इंडिपैंडैंट स्कूल एलायंस (नीसा) की स्कूल चलाने संबंधी याचिका का निपटारा कर दिया है। स्कूल चलाने के लिए नीसा की ओर से दी गई पंचकूला हिंसा की दलील भी काम नहीं आई। यहां बता दें कुछ निजी स्कूल सरकार के आदेशों को एक तरफ रख अभी भी कक्षाएं चला रहे थे लेकिन अब ऐसे स्कूलों पर गाज गिरने का सिलसिला शुरू होगा।

सरकार मान्यता रद्द करने के साथ ही आदेशों की अवहेलना पर भारी जुर्माना लगाने की तैयारी में है। नीसा ने हाईकोर्ट में दायर याचिका के साथ ही सैकेंडरी शिक्षा विभाग के निदेशक के समक्ष दिए प्रस्तुतीकरण में भी इस वर्ष 220 शैक्षणिक दिवस पूरे न होने का तर्क दिया। नीसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा के अनुसार अगस्त 2017 में गुरमीत राम रहीम को आरोपी ठहराए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा हुई, जिससे निजी स्कूलों बंद रहे और छात्रों की पढ़ाई बाधित हुई। इसके मद्देनजर स्कूलों को विशेष तौर पर 10वीं और 12वीं की कक्षाएं चलाने की अनुमति दी जाए।