हरियाणा को केंद्र से बड़ी राहत, अंबाला में खुलेगा कैंसर अस्पताल

4/3/2017 1:28:01 PM

अंबाला (कमलप्रीत):कैंसर पीड़ित लोगों को केंद्र सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। अभी तक इलाज के लिए दूर-दूर महंगे अस्पतालों में जाने वाले मरीजों के लिए सरकार अंबाला में ही स्पेशल कैंसर अस्पताल खोलने वाली है, जिसकी कवायद अब और तेज कर दी गई। इस बात की जानकारी देते हुए अनिल विज ने बताया कि 15 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल अंबाला कैंट में कैंसर अस्पताल की नींव रखेंगे। यह अस्पताल इलाके का पहला कैंसर स्पेशल अस्पताल होगा। 

इस दौरान विज करोड़ों की लागत से अंबाला छावनी में बनाए जा रहे नागरिक अस्पताल में धीमी पड़ी कार्यों की रफतार से खफा दिखे। उन्होने अधिकारियों को कड़े शब्दों में काम न लटकाए का निर्देश दिया। अधिकारी बिना वजह कोई काम न लटकाएं। इसके बाद विज ने अधिकारियों से हर काम पूरा होने की अंतिम तारीख़ मांगी और कहा कि कार्य तय समय सीमा में पूरे हो जाने चाहिए।