कैंसर पीड़ित का अपनी कार से फर्जी हादसा दिखाने का आरोपी गिरफ्तार

12/30/2019 12:42:04 PM

सोनीपत(स.ह.): कैंसर पीड़ितों का बीमा करवाकर मौत के बाद उसे हादसा दिखा क्लेम लेने के मामले में एस.टी.एफ. ने कार चालक पानीपत के गांव आटा निवासी बलिंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। बलिंद्र ने कैंसर पीड़ित की मौत को अपनी कार के नीचे आने से मौत होने के बयान दिए थे। 

मामले में गांव धनाना के धर्मबीर की मौत के बाद उसकी मौत को मोहाना थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा दिखाया गया था जिसमें बलिंद्र ने बयान दिए थे कि धर्मबीर की मौत उसकी गाड़ी के नीचे आने से हुई थी। इसी एवज में आरोपी को 1 लाख रुपए दिए गए थे। एस.टी.एफ . सोनीपत प्रभारी सतीश देशवाल ने बताया कि  आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ज्ञात रहे कि एस.टी.एफ . की सोनीपत इकाई ने 19 अप्रैल को एक गिरोह के सरगना समेत 3 सदस्यों को पकड़ा था। उन पर आरोप है कि वह कैंसर मरीजों की मौत के बाद उनके शव को दूसरी जगह ले जाकर गाड़ी से कुचल कर सड़क दुर्घटना का रूप दे देते थे और बीमा कम्पनियों से मोटी रकम ऐंठते थे। गिरोह के सरगना गांव सेवली निवासी पवन, रिंंढाना निवासी मोहित व गुमाना निवासी विकास से पूछताछ में कई तथ्य सामने आए थे।

Edited By

vinod kumar