परिवार सोता रहा, कैंसर से जूझ रही महिला तीसरी मंजिल से कूदी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 02:13 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो) : सेक्टर-56 एरिया में महिला ने एक खौफनाक कदम उठाया है। सुबह जब महिला का परिवार सो रहा था तो उसने तीसरी मंजिल से नीचे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला काफी समय से कैंसर से जूझ रही थी। दवा लेने के बाद भी उसकी हालत लगातार बिगड़ रही थी जिससे वह मानसिक तनाव में थी। इसी तनाव के कारण आज सुबह करीब 6 बजे उसने यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-56 की रहने वाली ज्योति वाधवा (62) को काफी लंबे समय से कैंसर था और वह स्टेज चार की पीड़ित थी। परिजन उनका इलाज करा रहे थे,लेकिन दवाएं लेने के बाद भी तबीयत सुधर नहीं रही थी। रोजाना रात की तरह कल रात को भी वह दवा लेकर सो गई थी, लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें काफी अधिक परेशानी हो रही थी और नींद नहीं आ रही थी। सुबह करीब 6 बजे वह अपने बैडरूम से बाहर निकली और तीसरी मंजिल पर चली गई। उस वक्त परिवार के अन्य सदस्य सोए हुए थे। इस दौरान वह घर की बालकनी में आई और नीचे छलांग लगा दी।

 

पुलिस के मुताबिक, यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली गई जिसमें ज्योति स्वयं तीसरी मंजिल पर जाती दिखाई दी। महिला ने यहां से नीचे छलांग लगा दी। नीचे गिरने से वह लहूलुहान हो गई। जब मामले की जांच की गई तो पड़ोसियों ने बताया कि सुबह के वक्त उन्हें कुछ आवाज जरूर आई थी,लेकिन किसी ने भी ज्यादा ध्यान नहीं दिया। बाद में जब बाहर निकले तो पाया कि ज्योति वाधवा लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका के परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static