पलवली हत्याकांड की बरसी पर निकाला गया कैंडल मार्च, आज भी खड़े हो जाते है रोंगटे

9/19/2018 11:58:31 AM

फरीदाबाद(सूरजमल): फरीदाबाद के गांव पलवली में 5 लोगों की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने इस हत्याकांड की बरसी मनाई और कैंडल मार्च निकाला। गौरतलब है कि 17 सितम्बर, 2017 को गांव पलवली में सरपंच परिवार व अन्य परिवार के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें सरपंच परिवार ने 5 लोगों  श्रीचंद, राजेन्द्र प्रसाद, ईश्वर चंद, नवीन व देवेन्द्र की हत्या कर दी थी। इस मामले में सरपंच दयावती के पति सहित 27 लोग आरोपी हैं। 

गांव के लोगों में आज भी उस वीभत्स कांड की यादें ताजा होती है, तो लोग सिहर उठते हैं। गांव के लोगों ने कहा कि गांव में शांति-सद्भाव बना रहे, इसी को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया है। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने गांव में शांति बहाली की दुआ मांगी और कहा कि ऐसे हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा सुनाई जानी चाहिए। कैंडल मार्च गांव वजीरपुर चौक से लेकर पलवली तक चला।

जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चों ने भाग लिया। कैंडल मार्च में एल एन शर्मा, मैनेजर, हरीश पाराशर, बिजेन्द्र शर्मा, छाजूराम, दयानंद, टेकचंद, गोकुल शर्मा, रवि शर्मा, ब्रह्मदत्त, रघुवर दयाल, घासीराम, राजकंवर शर्मा, भगतराम, पवन कुमार, ललित कुमार, त्रिलोक सिंह, मनोज कुमार, अनिल कुमार, कन्हैया, सुदेश सिंह, प्रवीण कुमार, रिंकू, संजीव कुमार, नरेन्द्र, हेतराम आदि शामिल हुए।
 
 

Rakhi Yadav