हिसार सांसद के बयान पर भड़के कैप्टन अभिमन्यु, कह दिया अनपढ़...

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 04:15 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु नगर निगम के चुनाव प्रचार को लेकर आज हिसार पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए हिसार के सांसद जेपी पर हमला बोलते हए अनपढ़ बताया। वहीं अपनी उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि हिसार एयरपोर्ट की नींव मेरे कार्यकाल के दौरान रखी गई है जो कि जल्द जनता के काम आने वाला है।

कैप्टन अभिमन्यु ने सांसद जेपी के हवाई अड्डे पर पर इस्तीफे की बात का जवाब देते हुए कहा कि अनपढ़ को तो पढ़ाना मुश्किल काम होता है। उन्होनें कहा कि हर चीज के बनने की प्रक्रिया होती है। यह हवाई अड्डा भी हवाई पट्टी से लेकर यहां तक प्रक्रिया के तहत ही पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया की फाइल कांग्रेस सांसद को देंगे तो उन्हें समझ भी नहीं आएगी। 

PunjabKesari

हुड्डा को बताया भाईचारा खराब करने वाला सीएम

कैप्टन ने भूपेंद्र हुड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार में हरियाणा में लूट-खसोट का काम हुआ। हरियाणा को जलाया गया, भाईचारा को बिगाड़ने का काम किया गया। यदी अब भी वह विपक्ष का चेहरा बनकर आऐंगे तो हरियाणा की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। वहीं कांग्रेस के बड़े नेताओं की निकाय चुनाव से दूरी बनाने के सवाल का जवाब देते हुए कैप्टन ने कहा कि उन्हें पता लग चुका है कि उनके नाम पर मत पेटी खाली निकलने वाली है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static