कै. अभिमन्यु के घर आगजनी मामला: CBI नहीं पेश कर पाई स्टेटस रिपोर्ट, अब 29 को सुनवाई

1/15/2018 12:25:07 PM

पंचकूला(उमंग श्योराण): हरियाणा में हुए जाट आंदोलन अौर उसके दौरान वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर हुई आगजनी मामले में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान सभी 38 आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए लेकिन सीबीआई आज भी कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश नहीं कर पाई। जिसके कारण मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी। पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई द्वारा कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट न सौंपने के चलते कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी थी। जिसके बाद सीबीआई ने कोर्ट से स्टेटस रिपोर्ट देने के लिए समय मांगा था।

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की कोठी पर पिछले वर्ष 2016 में जाट आंदोलन के दौरान आगजनी व तोड़फोड़ हुई थी। इस मामले को करीब 2 साल का समय बीत चुका है लेकिन सीबीआई जांच में जुटी है और समय आगे बढ़ाया जा रहा है। पिछली सुनवाई के दौरान भी सीबीआई ने जांच का हवाला देते हुए कोर्ट से और समय की मांग की थी। पिछली सुनवाई के दौरान कुछ आरोपी वीडिया कांफ्रेंस के जरिए जबकि अन्य प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए। इस मामले में अब तक कई आरोपियों को जमानत मिल चुकी है और कई जेल में हैं।