कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी मामले में एक आरोपी जुवेनाइल घोषित

8/1/2017 5:09:40 PM

पंचकूला(उमंग श्योराण):हरियाणा में हुए जाट आंदोलन के दौरान वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर हुई आगजनी के मामले में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई। जहां बचाव पक्ष के वकील सतीश कादयान ने बताया कि अदालत में इस मामले के सभी 38 आरोपी आज कोर्ट में पेश हुए हैं। मामले के सभी आरोपियों में से 20 बेल पर हैं जबकि 18 आरोपी हिरासत में है। आज सीबीआई कोर्ट में एक आरोपी को जुवेनाइल घोषित किया गया है। इस मामले में सीबीआई द्वारा अब तक कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट नहीं सौंपे जाने के कारण आज कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले की अगली सुनवाई 16 अगस्त को होगी। आज की सुनवाई में आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सी.बी.आई. कोर्ट में पेश हुए।

उल्लेखनीय है कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सीबीआई को स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा था। वहीं जनवरी 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने सी.बी.आई. को 6 महीनों में मामले का निर्णय करने को कहा था जिसके चलते सी.बी.आई. से कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी।