ऑनलाइन पुलिस वैरीफिकेशन फीस घटी, जानिए अब कितने देने होंगे

7/3/2017 2:06:44 PM

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग की अलग-अलग तरह की ऑनलाइन वैरिफिकेशन करवाने के लिए दी जाने वाली फीस को 500 से घटाकर 50 रुपए कर दिया है। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के हजारों लोग लाभान्वित होंगे। वित्त एवं राजस्व मंत्री कै. अभिमन्यु ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार लोगों की सुविधा के लिए अनेक ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान कर रही हैं। इसके साथ ही अनेक प्रकार के वैरिफिकेशन और सर्टिफिकेशन का काम भी ऑनलाइन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में हरियाणा पुलिस के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से करीब दर्जन भर वैरिफिकेशन ऑनलाइन की जा रही हैं। 

इनमें कैरेक्टर वैरिफिकेशन, डॉमैस्टिक हैल्प वैरिफिकेशन, प्रोटैस्ट/स्ट्राइक वैरिफिकेशन, टेनैंट वैरिफिकेशन, एम्पलॉय वैरिफिकेशन, प्रोसैशन रिक्वैस्ट, इवैंट प्रफॉर्मेंस रिक्वैस्ट और प्राइवेट सिक्योरिटी से जुड़ी रिक्वैस्ट शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के काफी लोग ऑनलाइन तरीके से वैरिफिकेशन और रिक्वैस्ट अप्लाई करते हैं और अब तक करीब 25412 लोगों ने इसका लाभ लिया है, जिससे 1 करोड़ 27 लाख रुपए का राजस्व सरकार को प्राप्त हुआ है। वित्त मंत्री ने उम्मीद जताई है कि फीस कम हो जाने पर अधिक लोग ऑनलाइन वैरिफिकेशन की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।