कैप्टन अभिमन्यु का हुड्डा पर वार, बोले-10 साल CM रहने के अहंकार में जी रहे नेता प्रतिपक्ष

11/30/2022 3:42:11 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा सरकार में वित्त मंत्री रहे भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु ने आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर हमला बोला है। उनका कहना था कि हुड्डा की जितनी उम्र है उनकी बातों में भी उतना वजन होना चाहिए लेकिन हुड्डा 10 साल के मुख्यमंत्री रहने के अहंकार में जी रहे हैं। हुड्डा को विधानसभा में भी सवाल पूछकर जवाब सुनने की भी हिम्मत रखनी चाहिए। 

अभिमन्यु ने कहा कि हर रोज भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा की प्रेस नोट देखकर उन्हें बहुत दुख होता है। वह सरकार पर 311000 करोड़ का कर्ज होने का जो आरोप लगा रहे हैं उस पर वह किसी भी मंच पर उनके साथ संवाद करने को तैयार हैं। हुड्डा अपने अर्थशास्त्रियों के पैनल को लेकर किसी भी मंच पर आ जाएं। ऐसे बयानों से राजनीति आदमी की गंभीरता व संजीदगी गिरती है। हरियाणा सरकार ने बिजली विभाग के 35000 करोड़ कर्ज को लगभग 0 कर दिया है। साथ ही उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा को कहा कि वह जिला परिषद में कांग्रेस के प्रत्याशियों के जीतने का दावा कर रहे हैं। अगर हिम्मत है तो अपने जीते हुए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करके दिखाएं, वरना जब चेयरमैन बनेंगे तो सब कुछ सामने आ जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 



 

Content Writer

Manisha rana