कैप्टन अभिमन्यु ने हुड्डा को बनाया निशाना, कहा प्रदेश का भाईचारा किया खराब

4/13/2019 6:50:16 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा लोकसभा की दो सीटें रोहतक ओर हिसार में बीजेपी के प्रत्याशी घोषित होने में देरी लगने का मतलब एक विशेष रणनीति पर काम हो रहा है। उन्होंने ने हुड्डा परिवार पर वार करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को इतिहास सदा याद रखेगा जिन्होंने प्रदेश का भाईचारा खराब किया व आगजनी की। उन्होंने कहा ऐसे लोगों का समर्थन करना भी पाप होगा,साथ ही उन्होंने दीपेंदर सिंह हुड्डा को भी नसीहत देते हुए कहा कि अपने मन मे अभी से कोई अहंकार ना पाले क्योकि अभी तो राजनीति में उनकी राह काफी लंबी है।

उन्होंने कल रोहतक लोकसभा से अरविंद शर्मा के नाम की चर्चा पर बीजेपी में संभावित प्रत्यासियों की गुप्त बैठक होने पर कहा कि अभी तक कोई भी प्रत्यासी घोषित नहीं हुआ तो विरोध कैसे हो सकता है।उन्होंने कहा ये केवल मीडिया की बाते है बीजेपी जिसे भी टिकट देगी भाजपा का कार्यकर्ता उनके प्रति पूरी तरह समर्पित होगा। उन्होंने रोहतक से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी उसके लिए वो पूरी तरह से तैयार है कहा कि उन्हें पंजाब और  चण्डीगढ़ का लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया गया जिसे वो बखूभी निभा रहे हैं।

kamal