कश्मीर में शहीद हुआ हरियाणा का लाल: दिसंबर में ही हुआ था प्रमोशन, 2 जनवरी को लौटे थे काम पर

1/15/2022 4:03:03 PM

रोहतक: भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर तैनात रोहतक निवासी कैप्टन साहिल वत्स का शुक्रवार को अचानक निधन हो गया। स्वजनों के मुताबिक हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया है। उनका पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर को दिल्ली पहुंच गया है। पूरे सैनिक सम्मान के साथ गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हृदय गति रुक जाने से हुआ निधन  
26 वर्षीय कैप्टन साहिल वत्स की जम्मू कश्मीर के अवंतीपुरा में पोस्टिंग थी। जहां माइनस 14 डिग्री तापमान में ड्यूटी देते हुए 14 जनवरी को हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया। जिले का गांव डोभ उनका पेतृक गांव हैं, लेकिन परिवार लंबे समय से रोहतक में ही रह रहा है। रोहतक स्थित सेक्टर चार में दोपहर बाद लगभग दो बजे बाद उनका पार्थिव शरीर लाया जाएगा, जिसके बाद पूरे सैनिक सम्मान के साथ गांव डोभ में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

शहीद के मौसेरे भाई मेजर पंकज कौशिश ने बताया कि कैप्टन वत्स नए साल पर छुट्टी लेकर घर आए थे। दिसंबर में ही उनका प्रमोशन लेफ्टिनेंट पद से कैप्टन पद के लिए हुआ था। घर से दो जनवरी को वह सेना में वापस लौट गए थे। कैप्टन वत्स के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जिले के जनप्रतिनिधि अपने-अपने गंत्व्य से निकल रहे हैं। पुलिस-प्रशासन गांव डोभ में इसके लिए व्यवस्थाएं बनाने में लग गया है। कैप्टन वत्स के अंतिम संस्कार में आसपास के इलाकों के काफी लोगों के जुटने की उम्मीद है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha