गोहाना में पहली बार मनाया गया कार व साउंड फ्री डे

12/5/2018 2:39:21 PM

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना में लाइजिंग कमेटी व पुलिस प्रशासन दवारा आज पहली बार कार व साउंड फ्री डे मनाया गया। लेकिन इस अभियान में कोई भी पुलिस प्रशासन का अधिकारी एसडीएम व डीएसपी नहीं पंहुचा। न ही गोहाना के लोगों में इसके प्रति कोई रुझान दिखाई दिया।



गोहाना में लगातार बढ़ते जाम व प्रदुषण के चलते ये डे मनाया गया। हालाकि गोहाना लाइजिंग कमेटी के कुछ सदस्य शहर में साईकिल चलाते हुए कार फ्री डे व साउंड न बजाने का सन्देश दिया।



लाइजिंग कमेटी के सदस्यों ने बताया कि हफते में एक दिन ही सही सभी विहक्ल को छोड़कर कुछ समय पैदल चलें। या फिर साईकिल चलाए इससे प्रदूषण तो कम होगा ही साथ ही स्वास्थ्य भी सहीं रहेगा। इस दौरान एक 80 साल के बुजुर्ग ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। जिनका कहना था कि जब वो ऐसा कर सकते है तो युवा क्यों नहीं। 

Rakhi Yadav