पंचकूला में धू- धूकर जली कार, मौके पर मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 06:20 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः पंचकूला के सेक्टर 10 में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने कार से कूद कर जान बचाई है। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन इस आगजनी में कार पूरी तरह से जल चुकी थी।  

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक व्यक्ति कार में सवार होकर किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह पंचकूला के सेक्टर 10 के डिवाइडिंग रोड पहुंचा, तभी कार में अचानक धुंआ निकलने लगा। ड्राइवर ने तुरंत कार रोकी और बाहर निकल गया। कुछ ही देर में कार धू-धूकर जलने लग गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। 

राहगीरों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक कार दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। हालांकि, कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, पुलिस और फायर विभाग मामले की जांच कर रही हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static