आतिशबाजी के साथ दीपावली की रात जमकर की स्टंटबाजी, डिवाइडर पर चढ़ी स्कॉर्पियो, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 08:38 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): दिवाली की रात गुड़गांव की सड़कों पर आतिशाबाजी के साथ युवाओं ने खतरनाक स्टंटबाजी भी की। द्वारका एक्सप्रेसवे, बजघेड़ा बॉर्डर, बिजवासन फ्लाईओवर, द्वारका एक्सप्रेसवे, सोहना रोड और दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर युवाओं ने पटाखों के साथ जानलेवा स्टंट किए। इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। पुलिस अब सोशल मीडिया अकाउंट खंगाल रही है और वायरल वीडियो में कार के नंबर के आधार पर पहचान की जा रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्थिति और भी गंभीर नजर आई। यहां कुछ युवाओं ने अपनी कारों की छत पर पटाखे रखकर फोड़े, जिससे सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों के लिए खतरा पैदा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो ऊंचे डिवाइडर पर चढ़कर खतरनाक तरीके से लटक गई। हालांकि किसी को चोट की सूचना नहीं है। वहीं सोहना रोड और दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भी इसी तरह की घटनाएं सामने आईं, जहां युवाओं ने बाइक और कारों पर स्टंट किए और पटाखों का दुरुपयोग किया। हालांकि पुलिस अब सोशल मीडिया अकाउंट खंगाल रही है और वायरल वीडियो में कार के नंबर के आधार पर पहचान की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static